Homeराजस्थानअलवरचौफुल्या में लूट की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को...

चौफुल्या में लूट की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे ग्रामीण

डीएसपी थानाधिकारी व चौकी इंचार्ज ने दिया जल्द खुलासे का आश्वासन

4 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो चौफूल्या में 7 से आमरण अनशन 8 को होगा एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

पहले भी चौफुल्या स्टैंड पर हो चुका है धरना प्रदर्शन

ककराना/स्मार्ट हलचल/भरत सिंह कटारिया 29 जुलाई को चौफुल्या बस स्टैंड से ककराना जा रहे ईमित्र संचालक एवं एसबीआई बैंक बीसी कर्मी मनीष गुप्ता और महेंद्र सैनी के साथ हुई लूट और जानलेवा हमले के आरोपियों की 5 दिन के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए लोग शनिवार को आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में चंवरा पुलिस चौकी पहुंचे। इस दौरान एक प्रतिनिधित्व मंडल ने चौकी इंचार्ज भंवर लाल को ज्ञापन सोपा। सुरेश मीणा किशोरपुरा ने ग्रामीणों के साथ मौके पर ही डीएसपी अनुज डाल एसएचओ गोपाल राम जांगिड़ से फोन पर वार्ता कर लूट की वारदात के खुलासे की मांग की उन्होंने कहा की हम पुलिस के खिलाफ नहीं है पर क्षेत्र में आए दिन लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं इलाके में लोग भय के सांये में जी रहे हैं । मीणा का कहना था कि अपरोधियों को 4 दिन में नही पकड़ा गया तो 7 अगस्त से चोफुलिया में आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा पीड़ित मनीष गुप्ता और महेंद्र सैनी ने कहा कि हमारे साथ जो अन्याय हुआ है उसके खिलाफ आप सब लोगों को सहयोग करना चाहिए यह घटना हमारे साथ हुई है कल आपके साथ भी हो सकती है। मीणा ने कहा 8 अगस्त को एसपी कार्यालय नीमकाथाना पर भी प्रदर्शन किया जायेगा इस अवसर पर लीलाराम खटाणा,मानसिंह, पीड़ित मनीष गुप्ता,मुकेश कुमावत, बंटी सैन,दलीप, भरत सैन, मोहर सिंह, कैलाशचंद सैनी, पुर्णमल,टिंकू सैनी,पिंटू सैनी,कालू सिंह शेखावत दीपपुरा,मानसिंह,भगवान राम,सुभाष नेवरी,घासीराम,राजकुमार सैनी सहित कई लोग मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES