(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर| स्मार्ट हलचल/नारायणपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को 10 महीने से फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर थाने में पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में एक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसके तहत इन आरोपियों की तलाश जारी थी। गहन प्रयासों के बाद पुलिस ने ग्राम कराणा निवासी श्रवण सक्करवाल के बेटे सज्जन कुमार (26) और दीपक कुमार (27) जाति रैगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने दोनों आरोपियों न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।