बानसूर। स्मार्ट हलचल|बासदयाल थाना पुलिस नें बिलाली स्थित शीतला माता मंदिर चोरी प्रकरण में मुख्य आरोपियों को शरण देने और वारदात में अपनी मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी रजनी कुमारी ने बताया कि 7 नवंबर 2025 की रात को ग्राम बिलाली स्थित शीतला माता मंदिर के दान पात्रों से नकदी और आभूषण चोरी हो गए थे। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व में दो आरोपियों राकेश बावरिया उर्फ करक्या और कुलदीप उर्फ फुड्या को गिरफ्तार कर लिया था। जांच के दौरान यह सामने आया कि इन चोरों को पनाह देने और वारदात के लिए वाहन उपलब्ध कराने में एक अन्य व्यक्ति की भूमिका थी। इसी आधार पर पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए महेश बावरिया निवासी छिलाडी की ढाणी,नीमूचाणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में काम ली गई मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।


