बानसूर। स्मार्ट हलचल|क्षेत्र में लोयती से कांकरिया को जोड़ने वाली मुख्य संपर्क सड़क इन दिनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। ग्राम कोथल में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और जलभराव के कारण राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन इस और ध्यान ही नहीं दे रहा उन्होंने क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह शेखावत व संबंधित विभाग से सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के बाद से सड़क की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। गहरे गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, जबकि जलभराव की वजह से पैदल चलना भी मुश्किल बन गया है। यह सड़क खेतों, स्कूलों और कस्बे तक पहुंचने का प्रमुख मार्ग है, लेकिन खराब हालत के कारण लोगों को रोजाना जोखिम उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने केवल आश्वासन ही दिया है।













