वर्तमान पटवार भवन भी जर्जर अवस्था में, बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है दिवारों में सिलन,और गीला होने से पटवारी व ग्रामीण परेशान
दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षैत्र में स्थित ग्राम पंचायत पीपलूंद का पटवार भवन लगभग 50 वर्ष पुराना हे। जो पूरी तरह से डैमेज और जर्जर हालत में खंडहर बना हुआ था। भवन के पास से होकर लोगों के घरों और मकानों में आने जाने का रास्ता निकल रहा है। इस रास्ते से होकर ग्रामीण गुजरते रहते हैं। ऐसे में लोगों को आते-जाते समय भवन गिरने का खतरा हमेशा बना हुआ था। जो लगातार हो रही बारिश के चलते गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे भड़भड़ाहट कर ढह गया है। पटवार भवन की पट्टियां टूटकर नीचे जमीन पर गिर गई और मलवा रास्ते पर बिखर गया। गनीमत यह रही कि उस समय रास्ते से होकर कोई भी नहीं गुजर रहा था। नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा फिलहाल बड़ा हादसा बाल बाल टल गया है। पीपलूंद ग्राम पंचायत के पटवारी निरंजन महावर ने बताया कि वर्तमान में जो पटवार भवन है। जो भी जर्जर अवस्था में है। उसकी भी हालत ऐसी ही है। जो बारिश के दिनों में पटवार भवन की छत टपकती है। जिससे नीचे फर्स गीला होकर पानी पानी हो जाता है। दीवारों में सिलन आ जाती है। जिससे पटवारी एवं ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।