(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल| अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में यातायात व्यवस्थाओं चौपट हो गई हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाला श्रद्धाल हर तरफ रास्ते जाम आमजन होने से परेशान हो रहे हैं । वह नगर परिषद की भी लापरवाही सामने आई है ।हर वर्ष की भांति दिशा सूचक बैनर नहीं लगे के कारण श्रद्धालु गुमराह
बार बार अधिकारियों अवगत कराने बाद भी कोई सुध नहीं ले रहे
हैं ।
अजमेर से पुष्कर तक हर तरफ जाम
नए नए प्रयोग पुलिस और व्यवस्थाओं में बाधा बन रहे हैं ।
रविवारसे कार्तिक पंचतीर्थ स्नान
लाखों की संख्या श्रद्धालु पुष्कर आकर आस्था की डुबकी लगाएंगे।


