Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़मीरा महोत्सव कार्यक्रम में बिगड़ा माहौल, कार्यकारिणी की फुट झलकी, खुद संरक्षक...

मीरा महोत्सव कार्यक्रम में बिगड़ा माहौल, कार्यकारिणी की फुट झलकी, खुद संरक्षक पूर्व अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

ओम जैन

शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|इन्दिरा प्रियदर्शिनी आडिटोरियम में आयोजित 3 दिवसीय मीरा महोत्सव 2025 में दूसरे दिन संस्थान के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण समदानी के साथ अभद्रता होने से माहौल एकाएक गरमा गया, जिससे कही ना कही कार्यकारिणी पदाधिकारियों की फुट भी झलक कर सामने आई।
पूर्व अध्यक्ष समदानी सांसद सीपी जोशी की मौजूदगी में कार्यक्रम छोडकर बाहर निकल गए जिससे माहौल बिगड़ता देख पदाधिकारी तुरन्त उन्हें मनाने उनके पीछे पीछे ही बाहर गए।
गौरतलब है कि संरक्षक समदानी जब कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों के साथ आगे की पंक्ति में बैठे हुए थे तभी वहाँ एक दर्शक उमेश जैन नाम का व्यक्ति आया और उन्हें वहॉं से उठकर कहीं और बैठने के लिए बोल दिया जिससे समदानी उखड़ गए और कार्यक्रम छोडकर बाहर चले गए, उन्हें मनाने संस्थान सचिव राकेश मंत्री, उपाध्यक्ष अर्जुन मूंदड़ा, सह सचिव अनंत समदानी, सुनील ढीलीवाल, कोषाध्यक्ष विनायक द्विवेदी आदि पदाधिकारी बाहर गए, काफी देर समझाइश कर उन्हें मना कर कार्यक्रम में ले आए इस दोरान अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम चल रहा था उसके बाद अध्यक्ष अनिल शिशोदिया के कहने से संचालन कर रहे व्यक्ती ने उमेश जैन का नाम भी पुकार लिया इससे समदानी पुनः नाराज होकर यह कहते हुए बाहर निकल गए कि संस्थान की मज़ाक बना कर रख दी है, वे बिल्कुल बाहर चले गए उन्हें फिर मनाने संस्थान सचिव राकेश मंत्री, उपाध्यक्ष अर्जुन मुदडा, सह सचिव अनंत समदानी, सदस्य अभिषेक श्री माल गए और आधे घंटे की मान मनवार कर लाये तो फिर सभी पदाधिकारी सबसे पीछे की पंक्ति में बैठ गए।
अब सवाल यह भी उठता है कि इस कार्यक्रम को ऐसे बड़े स्तर पर करने के लिए इतना प्रचार प्रसार व पैसा खर्च किया जा रहा है लेकिन अध्यक्ष अपनी ही कार्यकारिणी को साथ लेकर चलने में असमर्थ नजर आ रहे है, जिससे कार्यकारिणी की फुट खुलकर सामने आ रही है, ओर ऐसा कार्यक्रम भी अब कुछ लोगो की मनमर्जी के चलते मजाक बनकर रह गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES