Homeभीलवाड़ाशाम की सब्जी मंडी में आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरा बड़ा हादसा...

शाम की सब्जी मंडी में आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरा बड़ा हादसा टला

(महेन्द्र नागौरी)

भीलवाडा/स्मार्ट हलचल/शहर शाम की सब्जी मंडी के निकट गुर्जर मोहल्ले में बीती रात को एक भवन का छज्जा ढह गया, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है यह घटना अगर दिन में हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था बारिश के चलते गुर्जर मोहल्ला में बीती रात आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन की दीवार व छज्जा ढ़ह गया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई वह तो गनीमत रही की यह हादसा दिन में नहीं हुआ नहीं तो वहां उपस्थित मानव जीवन संकट में पड़ जाता मोहल्ले वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते ऐसे भवनों की मरम्मत की जाए
आप को बतादे की पिछले
दिनों जिला प्रशासन ने आयोजित बैठक में शहर के सरकारी व गैर सरकारी भवन जो झर्र झर्र हाल उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही हेतु निगम आयुक्त को निर्देश दिए थे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES