Homeभीलवाड़ाईओ की कार्यप्रणाली को लेकर एसडीएम से मिला बिजौलियाँ प्रतिनिधि मण्डल

ईओ की कार्यप्रणाली को लेकर एसडीएम से मिला बिजौलियाँ प्रतिनिधि मण्डल

दीपक राठौर

बिजौलियाँ|स्मार्ट हलचल|बिजोलिया नगर पालिका द्वारा पालिका की दुकानों का किराया बढ़ाने और दुकाने खाली करने के नोटिस चस्पा करने के संबंध में और क्षेत्र – वासियों की जन समस्याओं को लेकर आज बिजोलिया प्रतिनिधियों और आमजन ने उपखंड अधिकारी से मिलकर गांव की मूलभूत सुविधाओं में आ रही अड़चन से अवगत कराकर अपनी व्यथा उपखंड अधिकारी को सुनाई और साथ ही उचित समय मे निदान करने की मांग की |

लोगो का कहना है की पालिका के अंतर्गत पूर्व में जिन दुकानदारों का किराया ₹2800 था उनका सीधा 12500 कर दिया गया, सब्जी मंडी की 5 × 5 फिट साइज की दुकानों का किराया डेढ़ साल के अंतर्गत तीन बार बढ़ा दिया पहले 1200 फिर 1800 और अब नगर पालिका द्वारा ₹2500 कर दिया गया|
वही बिजोलिया में रोड- लाइट,सफाई-व्यवस्था और खस्ताहाल रोड जिसके अंतर्गत फोर- लाइन बाईपास वाला रोड, विश्व प्रसिद्ध मंदाकिनी महादेव रोड जहां पर देश ही नहीं विदेशों से भी सैलानी आते हैं उस रोड को 6 महीने से खोदकर दुर्दशा कर रखी है, शहर में जगह-जगह पर सड़के गड्डो मे तब्दील हो रही हैं , वहीं बाहर से आए ई-मित्र संचालक द्वारा पट्टों के नवीनीकरण करने के नाम पर 3 से 4 हजार रुपये वसुले जा रहे जिसकी रशीद भी नहीं दी जा रही है|
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा, ओम मेड़तिया, मनोज गोधा,सुमित जोशी, अनिल राव, पंकज जैन, अनिल खटीक मोहन लुधानी, कमल किशोर ब्रह्म भट्ट, कपिल मेवाड़ा,रवि सोनी आदि उपस्थित रहे |

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES