बूंदी- स्मार्ट हलचल|प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बूंदी में रात्रि विश्राम किया।आज सुबह बूंदी से बेगू किसान सम्मेलन में भाग लेने जाने से पूर्व होटल अंनता में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए डोटासरा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को डेढ साल से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन डेढ साल में ही यह सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है, एक भी ऐसा कोई काम करके नहीं दिखाया जिससे आमजन, किसान, युवा, मजदूर वर्ग का कोई लाभ हुआ हो।
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने केवल योजनाओं को तोडने का काम किया है, हमारी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय बनी जन कल्याकारी योजनाओ को तोडने का काम किया है। आज किसान परेशान है, उसकी फसले बर्बाद हो चुकी है, मुआवजा नहीं मिल रहा है, लोग बेघर हो गये है। प्रधानमंत्री फसल
बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। स्मार्ट मीटर लगाकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री संत्री और अधिकारी सब बजरी के कारोबार में लगे हुए हैं। सरकार की कानून व्यवस्था फेल हो गई। उन्होंने कृषि मंत्री किरोडी लाल मीणा द्वारा बार-बार सरकार को घेरने की बात कहीं ।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार को आडे हाथों लेते हुए विधानसभा के विपक्ष पर निगरानी के लिए अलग से दो कैमरे लगाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने विपक्ष के विधायकों की जासूसी करने के लिए दो कैमरे अलग से हम पर लगाए हैं। इनको को यूट्यूब या विधानसभा
चैनल से नहीं जोडा गया है नाहीं कन्ट्रोल रूम से इसे कनेक्ट किया है। इनका एक्सेस स्पीकर के रेस्ट रूम में दिया है। यह सिधा निजता का हनन है। सरकार के कई विधायक यहां तक की कृषि मंत्री किरोडी लाल भी कह चुके हैं की सरकार उनकी जासूसी करवा रही है फोन टेप करवा रही है।
इस दौरान बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, केशोरायपाटन विधायक पार्टी जिला अध्यक्ष सीएल प्रेमी, महिला कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम, जिला प्रभारी प्रतिष्ठा यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सत्येश शर्मा, विभिन्न ब्लॉक अध्यक्ष और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।