राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने राष्ट्रपति सचिवालय में दायर की याचिका।
दिवंगत देह को सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिये तत्काल परिवार के पास भारत लाने की मांग।
बूंदी- स्मार्ट हलचल|राजस्थान के निवासी भारतीय नागरिक रमेश कुमार मेघवाल की 13 नवंबर 2025 को सउदी अरब में अकस्मात मृत्यु के बाद अभी तक 14 दिन बाद भी सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिये दिवंगत देह को भारत नहीं भेजा गया है। स्व.रमेश कुमार मेघवाल की दिवंगत देह को सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिए तत्काल परिवार के पास भारत लाने के लिये विदेश में संकटग्रस्त भारतीयों की सहायता के लिये कार्य करने वाले राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने बुधवार को राष्ट्रपति सचिवालय में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम याचिका दायर की है।वहीं विदेश मंत्रालय में विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम भी अधिकृत शिकायत दर्ज करवायी है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में भी मामला दर्ज हो गया है।
13 नवम्बर को 19 वर्ष की अल्पायु में हुयी थी मृत्यु
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के बालोतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र मेघवालो की ढाणी सोहड़ा तहसील गिड़ा के निवासी 19 वर्षीय युवा रमेश कुमार मेघवाल की 13 नवंबर को सऊदी अरब में रियाद क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मृत्यु हो गयी है। परिवार के सदस्यों की 13 नवंबर को भी रमेश कुमार से बात हुयी थी। 13 नवंबर के बाद से रमेश कुमार का मोबाइल बंद आ रहा था। घटना के चार दिन बाद 17 नवंबर को परिवार को रमेश कुमार की मृत्यु की दुखद सूचना मिली।
परिवार के लिए एक-एक पल काटना मुश्किल
19 वर्ष की अल्पायु में अपने गरीब परिवार के पालन पोषण का सपना लेकर सऊदी अरब गए रमेश कुमार मेघवाल की मृत्यु से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृत्यु के 14 दिन बाद भी सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिये दिवंगत देह को परिवार के पास भारत नहीं भेजने से परिवार के सदस्यों का एक-एक पल काटना मुश्किल हो रहा है। मंगलवार रात रमेश कुमार मेघवाल के रिश्तेदार बालोतरा निवासी धनराज मेघवाल ने इस मामले में विदेश में संकटग्रस्त भारतीयों की सहायता की करने वाले बूंदी निवासी राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा से मदद मांगते हुए सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके पास शर्मा ने इस मामले में नई दिल्ली विदेश मंत्रालय में संपर्क करते हुये कार्यवाही शुरू की।
वृद्ध माता-पिता व चार बहिनों के भविष्य का सपना लेकर गया था सऊदी अरब
हायर सेकेंडरी में विज्ञान संकाय में लगभग 90% अंक प्राप्त करने के बाद भी पारिवारिक परिस्थितियों से मजबूरी में रमेश कुमार मेघवाल अपने गरीब वृद्ध माता पिता के साथ अपनी चार बहनों के सुनहरे भविष्य का सपना लेकर विगत 11 अक्टूबर को ही एक एजेंट के माध्यम से रोजगार के लिए सऊदी अरब गया था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था और 13 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में सऊदी अरब में ही रमेश कुमार की मृत्यु हो गयी। अभी तक मृत्यु के कारणो का भी खुलासा नहीं किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय कानूनो की पालना की जायेथ
विदेश में संकटग्रस्त भारतीयों की सहायता के लिए कार्य करने वाले राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक बूंदी के कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने कहां कि 14 दिन से भारतीय युवा रमेश कुमार मेघवाल की दिवंगत है को सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं भेजना अंतरराष्ट्रीय कानूनो का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सऊदी सरकार को अंतरराष्ट्रीय कानून की पालना करते हुए तत्काल दिवंगत देह को सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिए परिवार के पास भारत भेजना चाहिये।शर्मा ने कहा कि इस मामले में सऊदी सरकार को पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देना चाहिये।


