बूंदी निवासी कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा के प्रयासों से हुयी कार्यवाही
19 सितंबर को यूएई के अधिकारी बोले थे एक महीने से ज्यादा समय और लगेगा
बूंदी- स्मार्ट हलचल|राजस्थान के सीकर जिले के नेहरा की ढाणी गांव के रहने वाले स्व. सुरेंद्र का शव मृत्यु के 56 दिन बाद शुक्रवार सुबह दुबई से जयपुर पहुंचेगा। 33 वर्षीय सुरेंद्र विगत 27 जुलाई को रोजगार के लिए जयपुर से दुबई गये थे। लेकिन 2 अगस्त को उनकी अबूधाबी यूएई में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। वही मृत्यु के बाद भारतीय नागरिक स्व.सुरेंद्र की दिवंगत देह दुबई में ही रोक लिया गया और भारत नहीं भेजा गया। उनके छोटे भाई सुरजीत सिंह के दुबई पहुंचकर डीएनए सेम्पल देने के बावजूद यूएई पुलिस और भारतीय दूतावास की ओर से 19 सितंबर को कहा गया कि अभी दिवंगत देह को भारत भेजने में एक महीना या इससे भी अधिक समय लग सकता है।
राष्ट्रपति सचिवालय में दायर की याचिका
इसके बाद पीड़ित परिवार ने 19 सितंबर रात को ही बूंदी में परिचित के माध्यम से विदेश में संकटग्रस्त भारतीयों की सहायता के लिये कार्य करने वाले राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक बूंदी के कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा से संपर्क किया। शर्मा ने भारतीय नागरिक सुरेंद्र की दिवंगत देह को सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिए तत्काल भारत लाने के लिये 20 सितंबर को राष्ट्रपति सचिवालय में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम याचिका दायर की। और इस मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के साथ विदेश मंत्रालय में विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री के नाम शिकायत दर्ज करवायी।शर्मा ने राष्ट्रपति सचिवालय मानव अधिकार आयोग और विदेश मंत्रालय में दर्ज याचिका में कहा कि 50 दिन तक भारतीय नागरिक की स्व. सुरेंद्र की दिवंगत देह को संयुक्त अरब अमीरात अबूधाबी में जांच के नाम पर रोकना अंतरराष्ट्रीय कानूनो का स्पष्ट उल्लंघन है।उन्होंने स्व. सुरेंद्र की दिवंगत देह को अति शीघ्र परिवार के पास भारत भेजने की मांग उठायी।
विदेश सचिव ने भारतीय राजदूत को दिये कार्यवाही के निर्देश
चर्मेश शर्मा की मांग पर तत्काल नई दिल्ली विदेश मंत्रालय सक्रिय हुआ और 22 सितंबर को भारत सरकार के विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने इस मामले में यूएई आबुधाबी में भारतीय राजदूत व भारतीय दूतावास को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। 22 सितंबर को ही नई दिल्ली विदेश मंत्रालय में खाड़ी देशों के (gulf) प्रभारी ने भी यूएई भारतीय दूतावास को इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। जिसकी प्रति मेल पर शर्मा को भी भेजी गयी। 22 सितंबर को ही यूएई भारतीय दूतावास ने इस मामले में विदेश मंत्रालय में शिकायत दर्ज करवाने वाले राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा से संपर्क किया और शर्मा ने दुबई में मौजूद दिवंगत भारतीय नागरिक सुरेंद्र सिंह के भाई सुरजीत सिंह और उनके मित्र रामकुमार नेहरा की दूतावास के अधिकारियों से बात करवायी। इसके बाद दुबई भारतीय दूतावास ने इस मामले में पहली बार आधिकारिक रूप से अपनी ओर से जवाब दिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय व विदेश मंत्रालय पहुंचा मामला
स्व.सुरेंद्र की दिवंगत देह को अबूधाबी यूएई से सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिए भारत लाने के लिये 23 सितंबर को चर्मेश शर्मा ने नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखित ज्ञापन देते हुये अधिकारियों से तत्काल इस मामले में कार्यवाही करने की मांग रखी। शर्मा ने नई दिल्ली साउथ ब्लॉक विदेश मंत्रालय में भारत सरकार के विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिश्री के नाम भी उनके कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया और अधिकारियों से वार्ता की।
दबाव के बाद दूतावास और दुबई के अधिकारियों के बदले सुर
कुछ दिनों पहले भारतीय नागरिक स्व. सुरेंद्र की दिवंगत देह को सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिए भारत भेजने के लिये एक महीना या इससे भी अधिक समय ओर लगने की बात कहने वाले भारतीय दूतावास व यूएई अबूधाबी के अधिकारियों के सुर इस मामले में बूंदी निवासी राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा के द्वारा की गयी लगातार कार्यवाही पर नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग और विदेश मंत्रालय के दबाव के बाद बदल गये। अबूधाबी में जो अधिकारी अभी एक महीने बाद 20 अक्टूबर तक भारतीय नागरिक सुरेन्द्र की दिवंगत देह को भारत भेजने की बात कह रहे थे वे ही आनन फानन में स्व. सुरेंद्र की दिवंगत देह को जल्द से जल्द भारत भेजने की कार्यवाही करते हुये दिखाई दिये।
शुक्रवार अलसुबह जयपुर पहुंचेगा शव
इस मामले में विदेश मंत्रालय में शिकायत दर्ज करवाने वाले राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान के सीकर जिले के निवासी भारतीय नागरिक स्व. सुरेंद्र की दिवंगत देह को गुरुवार शाम को संयुक्त अरब अमीरात अबू धाबी से भारत में जयपुर के लिए रवाना किया जायेगा। और स्व.सुरेन्द्र की दिवंगत देह शुक्रवार अलसुबह जयपुर पहुंचेगी। स्व. सुरेंद्र की दिवंगत देह को भारत भेजने की व्यवस्था यूएई अबू धाबी भारतीय दूतावास व यूएई अबू धाबी प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा जिस कंपनी में स्व. सुरेंद्र रोजगार के लिये इंटरव्यू देने गए थे उसके समन्वय से से की गयी है


