दिलखुश मीणा
सावर (अजमेर)@स्मार्ट हलचल|भाई-बहन के अटूट स्नेह और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को सावर क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक आभा के साथ मनाया गया। तड़के से ही गलियों में रिश्तों की मिठास घुलने लगी। सजी-धजी बहनें थाल में कुमकुम, अक्षत, दीपक और राखी सजा कर अपने भाइयों के द्वार पहुंचीं। शुभ मुहूर्त में रेशमी डोर बांधते हुए उन्होंने भाइयों की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और जीवनभर साथ की कामना की। बदले में भाइयों ने उपहारों और स्नेहिल वचनों के साथ बहनों की सुरक्षा का प्रण लिया। दिनभर सावर की फिज़ा में अपनापन, उत्साह और भाईचारे की महक बिखरी रही।
मुफ्त यात्रा बनी भीड़ का कारण
राजस्थान रोडवेज द्वारा रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा की घोषणा ने बस अड्डों पर मानो उत्सव-सा माहौल बना दिया। अजमेर-कोटा तिराहे पर सुबह से ही महिलाओं की कतारें दूर-दूर तक फैल गईं। भीड़ का आलम यह था कि बसों में कदम रखने की भी जगह नहीं बची। कई महिलाओं ने सीट पाने के लिए खिड़कियों से चढ़ने तक का प्रयास किया।


