Homeराजस्थानजयपुरवाटिका में द ब्रेन पावर स्कूल, में डांडिया महोत्सव कार्यक्रम में, आईएएस...

वाटिका में द ब्रेन पावर स्कूल, में डांडिया महोत्सव कार्यक्रम में, आईएएस डॉ हरसहाय मीना बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

भरत देवड़वाल

सांगानेर।स्मार्ट हलचल|द ब्रेन पावर स्कूल, खुशी संसार कॉलोनी, वाटिका रोड, सांगानेर, जयपुर में रविवार 28 सितंबर को डांडिया महोत्सव का आयोजन हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में आईएएस डॉ हरसहाय मीना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।कार्यक्रम की मुख्य बातें:
– दिनांक: 28 सितंबर रविवार
– स्थान: द ब्रेन पावर स्कूल, खुशी संसार कॉलोनी, वाटिका रोड, सांगानेर, जयपुर में आयोजित हुआ
– मुख्य अतिथि: आईएएस डॉ हरसहाय मीना रहें,
– कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने डांडिया रास नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
– आईएएस डॉ हरसहाय मीना ने होनहार छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और शिक्षा, विज्ञान, तकनीकी और सांस्कृतिक विरासत पर प्रेरक संबोधन दिया।
– इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता भरत देवड़वाल भी बतौर अतिथि शिरकत की, इस दौरान स्कूल डायरेक्टर नवरत्न साहू , चेयरपर्सन सीमा साहू ने चीफ गेस्ट का मोमेंटो बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया कार्यक्रम के दौरानधीरज शर्मा स्कूल डेवलपमेंट डायरेक्टर, प्रिंसिपल, शिल्पा विश्वास, स्टाफ अंजू चौधरी,रिया, खुशबू, दीपेंद्र श्रीवास्तव, ज्योति, काजल शुक्ला, मोहित जाजोरिया, रेनू सिंह, सुनील सिंह, रवि राजोरियो, रामदयाल गंगवाल, शशि सिंह कविता शर्मा, संगीता कुमारी, मोनिका सैनी, अनुकंपा बैरवा, पूजा, नीता, रेणुका नेगी, मनीष,प्रियंका, सुप्रिया जादौन, शाहिद तमाम संस्थान के फैकल्टी स्टाफ मौजूद रहे अन्य स्थानीय प्रबुद्धजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए, स्कूल डायरेक्टर नवरत्न साहू, चेयरपर्सन सीमा साहू ,व उनके सहयोगी रोशन झां ने अतिथियों का बूके व मोमेंटो देकर, स्वागत अभिनंदन किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES