Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़विजय दिवस पर पूर्व मंत्री जाड़ावत ने कहा 1971 की जीत सेना...

विजय दिवस पर पूर्व मंत्री जाड़ावत ने कहा 1971 की जीत सेना के शौर्य और इंदिरा गांधी के नेतृत्व की मिसाल

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तोड़गढ़ शहर कांग्रेस के तत्वाधान ने शहीद स्मारक पर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के सानिध्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने विजय दिवस मनाया पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि 1971 के युद्ध की विजय भारतीय सेना के शौर्य और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दूरदर्शी एवं साहसिक नेतृत्व की मिसाल है उन्होंने शहीद स्मारक पर भारतीय सैनिकों के शौर्य और बलिदान को नमन भी किया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि विजय दिवस हर वर्ष 16 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध लड़ने वाले सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है, जिसका समापन पाकिस्तान की सेना के आत्मसमर्पण के साथ हुआ था। जनरल ए ए खान नियाजी के नेतृत्व में लगभग 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने हथियार डाल दिए थे। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद किसी सेना द्वारा किए गए सबसे बड़े आत्मसमर्पण में से एक था।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, प्रदेश सचिव रणजीत लोठ, जिला संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, पूर्व सभापति रमेशनाथ योगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES