व्यापारी ने पल्लेदारों से करी मारपीट, गुस्साए पल्लेदारों ने किया मंडी का गेट बंद
मंडी सचिव ने करवाया मामला शांत
बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बें के अलवर रोड पर कृषि मंडी में शनिवार को एक व्यापारी ने दो पल्लेदारों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद व्यापारी मौके से फरार हो गया। जिस पर गुस्साए पल्लेदारों ने कृषि मंडी को बंद कर दिया और आरोपी व्यापारी को मंडी में बुलाने की जिद पर अड़ गए। कृषि मंडी के लंबरदार मुंशी ने बताया कि हम लोग व्यापारियों के यहां काम करने आते हैं। शनिवार सुबह क़रीब 10 बजे बाहर का रहने वाला एक व्यापारी कृष्ण कुमार अपनी गाड़ी लेकर कृषि मंडी में आया था और उसने जहां पल्लेदार काम कर रहे थे। वहां गाड़ी लगा दी। इस दौरान पल्लेदारों ने गाड़ी को आगे पीछे लगाने के लिए कहा तो व्यापारी पल्लेदारों पर गुस्सा हो गया और पल्लेदारों के साथ मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गया। इस दौरान आसपास के पल्लेदार भी इकठ्ठा हो गए और कामकाज बंद कर दिया। करीब 4 घंटे तक मंडी के गेट पर बैठ गए और व्यापारी को मंडी में बुलाकर माफी मांगने की जिद पर अड़ गए। बाद में मंडी सचिव प्रीति शर्मा ने पुलिस की मौजूदगी में व्यापारियों से काफी देर की समझाइश की। व्यापारी को मंडी में बुलाकर माफी मंगवाने की बात कही। जिसके बाद मामला शांत हुआ।