Homeराज्यउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी व अग्निशमन विभाग का सयुंक्त अभियान जारी

जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी व अग्निशमन विभाग का सयुंक्त अभियान जारी

समर्थ कुमार सक्सेना

लखनऊ।स्मार्ट हलचल|उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राहुल सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर -11 तथा धर्मपाल सिंह, अग्निशमन अधिकारी सरोजनी नगर द्वारा मयस्टाफ़ थाना सरोजनी नगर स्थित होटल हॉलिडे इन एवं थाना बंथरा स्थित होटल रामाडा प्लाजा के रेस्टोरेंट बार और समस्त होटल परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अग्नि सुरक्षा प्रमाण-पत्र, बार लाइसेंस इत्यादि दस्तावेजों का परीक्षण किया गया तथा अग्नि-सुरक्षा से संबंधित उपकरणों की जांच की गई। बार/होटल संचालकों को अग्नि-सुरक्षा के सभी मानकों का अक्षरशः पालन करने, सभी संबंधित उपकरणों की प्रयाप्त मात्रा रखते हुए उपकरण को क्रियाशील रखने तथा फायर एग्जिट को क्लियर रखने के निर्देश दिए गए,अग्निशमन अधिकारी द्वारा होटल रामाडा प्लाजा में सभी सम्बंधित कर्मचारियों के साथ उपकरण को प्रयोग करने की जानकारी दी गयी साथ ही एक ट्रेनिंग सत्र का भी आयोजन किया गया।Untitled 195

उच्च अधिकारी गण के आदेशों के क्रम में होटल सेंटर्म, कम्फर्ट विस्टा, डेमसन प्लम के बार रेस्टोरेंट किचेन आदि की अग्नि सुरक्षा उपकरणों, निकास मार्ग तथा अन्य सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहनता से विवेक सिंह आबकारी निरीक्षक के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया होटल्स के स्टाफ को उपकरणों को प्रयोग करने सम्बन्धी जानकारी दी गयी तथा उपलब्ध अग्नि सुरक्षा को सदैव कार्यशील रखने व छोटी छोटी कमियों को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिए गये।

फायर स्टेशन बक्शी तालाब क्षेत्र अंतर्गत आबकारी विभाग तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त निरीक्षण ट्विलाइट बार, सनडाउन बार तथा भवानी बार में किया गया तथा बार कर्मियों को अग्निशमन उपकरण चलाने की जानकारी भी दी गई।

कृष्ण कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर -12 तथा धर्मपाल सिंह, अग्निशमन अधिकारी द्वारा मयस्टाफ़ थाना कृष्णानगर स्थित होटल पिक्काडली ,स्काई हिल्टन फूड प्राइवेट लिमिटेड एवं थाना आशियाना स्थित R M कैफे रेस्टोरेंट बार, किंबरले क्लब बार आदि के समस्त परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अग्नि सुरक्षा प्रमाण-पत्र, बार लाइसेंस इत्यादि दस्तावेजों का परीक्षण किया गया तथा अग्नि-सुरक्षा से संबंधित उपकरणों की जांच की गई। बार/होटल संचालकों को अग्नि-सुरक्षा के सभी मानकों का अक्षरशः पालन करने, सभी संबंधित उपकरणों की प्रयाप्त मात्रा रखते हुए उपकरण को क्रियाशील रखने तथा फायर एग्जिट को क्लियर रखने के निर्देश दिए गए, अग्निशमन अधिकारी द्वारा स्काई हिल्टन फूड प्राइवेट लिमिटेड रेस्टोरेंट बार में सभी सम्बंधित कर्मचारियों के साथ उपकरण को प्रयोग करने की जानकारी दी गयी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES