Homeराजस्थानजयपुरउनियारा गलवा बांध की नहर बार-बार टूटने से घरों में भर रहा...

उनियारा गलवा बांध की नहर बार-बार टूटने से घरों में भर रहा हे पानी उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन

हेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट उनियारा गलवा बांध के नहर टूटने से घरों में गया पानी वार्ड नंबर 2 बागर बस्ती नैनवा रोड उनियारा के निवासियों ने बताया कि उनियारा गलवा बांध की नहर खोलने से पूर्व भी हमने सिंचाई विभाग ओर नगर पालिका को कई बार अवगत करा दिया था, लेकिन विभाग द्वारा नहर की साफ सफाई नहीं करने से नहर में एरा घास फंसने से पानी के दबाव अधिक होने का कारण गलवा बांध की नहर टूट जाती है। पिछले वर्ष भी नहर टूटने से पहले ही वार्ड वासियों ने नगर पालिका, सिंचाई विभाग को अवगत करा दिया था ,लेकिन नगर पालिका व विभाग की अनदेखी के कारण हमें नुकसान भुगतना पड़ रहा है पिछले वर्ष भी नहर टूट गई थी जिससे गली मोहल्ले में पानी भर गया था।इस महीने में नहर खोलने के कुछ दिन बाद 16 दिसंबर को रात्रि में लगभग 1 बजे नहर टूट गई जिसकी सूचना मोहल्ले वासियों ने विभाग को दी विभाग के द्वारा जल्द बाजी में नहर की मरम्मत करवा दी गई जिससे दोबारा 17 दिसंबर रात्रि में 12 बजे फिर से नहर टूट गई नहर टूटने से घरों में पानी भर गया है।
वार्ड वाशियो ने प्रशासन से मांग की है गलवा बांध की नहर की मरमत सहित तरीके से करवाया जाए ताकि बार-बार टूटने की समस्या नहीं बने ,नहर टूटने से हम गरीब मजदूर लोगों के घरों में पानी घुस जाता है जिससे हमें रात्रि में सोने ,उठने, बैठने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है । दिसंबर के महीने में अधिक सर्दी के चलते कपड़े व बिस्तर गीले हो जाते हैं जिससे हमारे बच्चे वह परिवार के सदस्य सर्दी से परेशान हो जाते हैं।

इन घरों में भरा कीचड़ व पानी

मुन्ना खा, निसारअहमद,
सत्यनारायण गुर्जर, मुकेश गुर्जर, नफीस अहमद,निसार अहमद, अंसार अहमद, शाहरुख खान,कन्हैयालाल, मुकेश कुमार, दीपक कुमार,जगदीश ,बाबूलाल, नवल, पप्पू लाल आदि वार्ड वासियों ने इस समस्या का समाधान करने की प्रशासन से मांग की है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES