सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल|संसार में जन्म की तरह संबंधित की मृत्यु का भी समय और स्थान भी तय होता है।इस आध्यात्मिक कथन का संबंध एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी से है ,जिसकी मृत्यु पड़ोसी की छत से गिरकर हुई। उस समय वह अपनी बीमार मां को देखने के लिए अपने छोटे भाई के घर आई हुई थी।
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक .बैंक ऑफ़ बड़ौदा से मैनेजर के पद से रिटायर लखनऊ के आशियाना बी ब्लाक निवासी सुरेश कुमार सेठी के परिवार में उनकी पत्नी स्मिता, बेटी चारू और बेटा शिवांशु हैं। चारू विदेश में रहती हैं, जबकि शिवांशु नोएडा में नौकरी करते हैं। चार दिन पहले स्मिता बीमार मां कैलाशरानी अरोड़ा को देखने गोविंदनगर के सात ब्लाक में रहने वाले शीशा कारोबारी छोटे भाई मनोज अरोड़ा के घर आई थीं
मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि
स्मिता के बुलाने पर बुधवार को प्रयागराज के दरभंगा कालोनी में रहने वाली छोटी बहन डिंपल ढल भी मां को देखने आई थीं। भाई मनोज ने बताया कि सुबह वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकान चले गए थे। घर पर बीमार मां के अलावा दोनों बहनें और पत्नी अलका घर पर थीं। दोपहर में छोटी बहन और पत्नी बाजार गई थीं। पुलिस ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की छानबीन की जा रही है।