सुबह होने से कोई नही था घर के अंदर बड़ा हादसा टला
स्मार्ट हलचल दूनी/धुंवाकला उप तहसील के इंदोदा गांव में पिछले कई दिनों से हुई तेज बारिश के कारण गुलाब देवी पत्नि रामस्वरूप बैरवा का कच्चा घर 2 सितंबर सोमवार को सुबह 8 बजे के लगभग भरभराकर अचानक से ध्वस्त हो कर गिर पडा जिससे घटना के समय घर के अंदर कोई नही होने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। घटना के समय घर के अंदर रखे घरेलू सामान आदि टूटकर क्षतिग्रस्त हो गये। जिसकी सूचना ग्राम पंचायत को देने पर सरपंच रंगलाल सांवरिया,पटवारी आशुतोष ने पीड़ित परिवार के डॉक्यूमेंट घटना के फोटो आदि रिपोर्ट बना कर नगरफोर्ट तहसीलदार को भेजने की बात बताई है।पीड़िता के बैटे बबलू कुमार ने बताया की घर मे पंखें आदि लगे हुये थे इसमें रात्रि में सोते बैठते भी थे पर यह सुबह गिरने से कोई जनहानि होने से बच गई है अगर रात्रि में गिरता तो बड़ा हादसा होता क्योंकि बड़े बुजुर्ग रात्रि में इसी में सोते है।पीड़ित परिवार ने बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुये घर की प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।