लुकमान शाह
थांवला।स्मार्ट हलचल|कस्बे में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कस्बे में संघ का पथ संचलन निकाला गया, जिसमें सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासन और संगठन का संदेश दिया। पथ संचलन थांवला कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय के खेल मैदान तक पहुंचा। मार्ग में जगह-जगह कस्बेवासियों ने पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। राजकीय स्कूल के खेल मैदान में समापन के अवसर पर संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने संघ के 100 वर्षों के इतिहास और राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान थांवला थाना पुलिस ने पूरे पथ संचलन मार्ग पर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था संभाली।