दिलीप जैन
चौमहला/स्मार्ट हलचल /जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ द्वारा सोमवार को तपस्वियों की विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगो ने भाग लिया।यहां चातुर्मास कर रही साध्वी सौम्य रत्ना श्रीजी महाराज की पावन निश्रा में आस्था पियूष पोरवाल के 31 उपवास,नमिता जैन के 16 उपवास व आयुष नाहर,अंजू ओसवाल, कुंता जैन,बिना सकलेचा,बरखा,लोढ़ा,खुशबू संचेती,
निशा पिछोलिया,साक्षी विजावत,शेफाली पिछोलिया,श्रुति जैन,अंजली कटारिया,अरिहा जैन,
निलांशी पिछोलिया,मधु विजावत के सिद्धि तप की तपस्या की तथा 43 श्रावक श्राविकाओं ने 8 उपवास की तपस्या की,सभी तपस्वियों की तपस्या पूर्ण होने पर सोमवार को कस्बे में विशाल रथ यात्रा निकाली गई,रथ यात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ हुई जिसमे 11 बग्गियों व तीन सजी हुई ट्रैक्टर ट्राली में तपस्वी सवार थे रथ यात्रा में बेंड बाजे,25 ढोल,उज्जैन के तासे,भगवान का रथ शामिल था,साथ ही साध्वी मंडल पैदल चल रहा था,रथ यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। रथयात्रा के समापन पर सभी तपस्वियों का श्री संघ की ओर से बहुमान किया गया,
रथयात्रा को लेकर कस्बे में जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए।रथयात्रा में चौमहला गंगधार उन्हेल,आलोट,मंदसौर,बेरछा,इंदौर,कोटा,राजगढ़,सुरत,लिमडी,जावरा,सुवासरा,
सहित कई शहरों कस्बों से बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगो ने भाग लिया।