*लगातार बारिश से अजमेर का जनजीवन अस्त-व्यस्त
*बारिश का पानी घरों और दुकानों तक घुस जाने से परेशानी
(हरिप्रसाद शर्मा )
अजमेर/स्मार्ट हलचल|अजमेर में सोमवार अलसुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। लगातार कई घंटों तक हुई तेज बरसात से निचले इलाके जलमग्न हो गए और कॉलोनियां तालाबों जैसी दिखाई देने लगीं। हालात ऐसे बने कि लोग घरों में कैद हो गए और जिन्हें जरूरी काम से बाहर निकलना पड़ा, उन्हें कमर तक पानी से होकर गुजरना पड़ा। बारिश का पानी घरों और दुकानों तक घुस जाने से परेशानी और बढ़ गई है।
*वैशाली नगर से सुनहरी कॉलोनी तक पानी ही पानी
बारिश का सबसे ज्यादा असर वैशाली नगर, चौधरी कॉलोनी, वन विहार कॉलोनी, अलवर गेट क्षेत्र की सुनहरी कॉलोनी, भट्टा और नगरा सहित कई इलाकों में देखने को मिला। इन इलाकों की गलियां पूरी तरह जलमग्न हो गईं और कई घरों के आंगन व कमरे तक पानी भर गया। कुछ जगहों पर लोग घर से बाहर नहीं निकल पाए, तो वहीं सड़कें दरिया जैसी हो गईं। कई स्थानों पर बाइक और कारें पानी में फंसकर बंद हो गईं, जिन्हें धक्का देकर बाहर निकालना पड़ा।
*बच्चों और ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कत
सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई अभिभावक छोटे बच्चों को पानी से निकालकर कंधों पर उठाकर स्कूल ले जाते नजर आए। वहीं नौकरीपेशा लोग समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पाए। जगह-जगह जाम जैसी स्थिति भी देखने को मिली।
*नगर निगम की लापरवाही पर लोगों का गुस्सा
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल बरसात में यही हालात बनते हैं, लेकिन नगर निगम और प्रशासन कोई स्थायी समाधान नहीं करता। नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने से हल्की-सी तेज बारिश भी शहर को ठप कर देती है। इस बार भी सुबह से अब तक कोई अधिकारी मौके पर हालात का जायजा लेने नहीं पहुंचा। दुकानों और घरों में पानी घुसने से लोगों का सामान खराब हो रहा है, जिससे नाराजगी और बढ़ गई है।
*बारिश जारी, बढ़ी लोगों की चिंता
लगातार बारिश से अजमेर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग प्रशासनिक मदद का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द से जल्द जलभराव से राहत दिलाई जाए। फिलहाल मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और बारिश की संभावना जताई है। इससे शहरवासियों की चिंता और बढ़ गई है।