मार्केट में अस्थाई अवैध अतिकृमण का कारण बने रोड के बीच में लगाये गये डिवाइडर।
बूंदी-स्मार्ट हलचल| शहर का सबसे व्यस्त मार्केट कोटा रोड ओर सब्जी मंडी रोड अस्थाई अतिक्रमण की भेंट चढ़ता जा रहा है। इस अस्थाई अतिक्रमण को बढ़ाने में रोड के बीच में लगाए गये डिवाइडर भी इन अस्थाई अतिकृमियो के सहयोगी साबित हो रहें हैं।वैसे रोड के बीच में डिवाइडर इसलिए लगाए जाते हैं कि यातायात सुव्यवस्थित हो और रोड पर अवैध रूप से अस्थाई अतिक्रमण नहीं हो। लेकिन यहां तो सब कुछ उल्टा हो रहा है। पहले तो अस्थाई अतिक्रमण रोड के दोनों साइड पर लगते थे लेकिन डिवाइडर बनने के बाद डिवाइडर के दोनों और भी स्थाई अतिक्रमण की बाढ सी आ गई है। यानी कि इस समय रोड के चार तरफ अस्थाई अतिक्रमण लगे हुए हैं। जिस कारण शहर का सबसे बड़े दोनों रोड इन अस्थाई अतिक्रमण के कारण सिकुड़ कर छोटे हो गया है।
मार्केट में दुकानदारों की हालत यह हो रही है कि कई दुकानों के आगे तो दो-दो ठेले लगे हुए हैं जिस कारण
उसकी दुकान ही नजर नहीं आती। दूसरी और दुकानदार से जब पूछा गया तो उसने बताया कि नगर परिषद में कितनी ही बार बताया गया लेकिन नगर परिषद द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। कोटा रोड के दुकानदारों का तो यहां तक करना है कि इस रोड के डिवाइडर हटा देना चाहिए ताकि रोड के बीच में डिवाइडर के दोनों और लगने वाले अस्थाई अवैध अतिक्रमण से तो मुक्ति मिले।
शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से भी कोटा रोड और सब्जी मंडी रोड , इंदिरा मार्केट, आजाद पार्क की दिवार के सहारे भी कई दो पहिया वाहन और चौपहिया वाहन पार्क कर दिए जाते हैं जिससे मार्केट में आमजन को आने जाने में बड़ी परेशानी होती है। डिवाइडर के दोनों और से भी अस्थाई अवैध अतिक्रमण ओर पार्किंग किये जा रहे वाहनों को हटा दिया जावे तो मार्केट की यातायात व्यवस्था ओर आम जन की आवाजाही सही हो सकती है।
जिला प्रशासन को इस और सख्त कार्यवाही करते हुए नगर परिषद को अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने के लिए निर्देशित करे


