दी क्लॉथ मरचेंट्स एसोसिएशन ब्यावर के नवीन कार्यालय का उद्घाटन
ब्यावर
नितिन डांगी ✍️
स्मार्ट हलचल/दी क्लॉथ मरचेंट्स एसोसिएशन के नवीन कार्यालय का उद्घाटन संरक्षक श्री लक्ष्मणदास गुरनानी एवं अध्यक्ष गिरिराज झंवर के करकमलों द्वारा शुभ घड़ी में हुआ।
महामंत्री महावीर भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रमेश बंसल ब्यावर व्यापार संघ के संजय घीया सराफा संग के सुनील जैथलिया वूल मर्चेंट्स एसोसिएशन के बाबूलाल नाबेड़ा एवं विजय झंवर उपस्थित थे साथ ही कार्यकारिणी सदस्य महावीर नाहटा पूरण गिदवानी
माणकचंद श्रीश्रीमाल गौतम नाहटा विनोद कुमठ अशोक कावड़िया राजेश झंवर मुकेश मुंदड़ा शंकर खत्री सहित डॉ नरेंद्र पारख कल्याणमल खत्री विष्णुदत्त जोशी स्वरूप झंवर संपत नाहटा हरि बजाज गौतम कावड़िया अमित भंडारी जेठमल सिंघवी सुशील गंगवाल त्रिलोक जैन भंवरलाल रांका जितेंद्र कावड़िया अनिल डोसी अनिल भंसाली हुक्मीचंद ललवानी घेवरचंद छाबड़ा कमल कांकानी आदि सदस्य उपस्थित रहे अध्यक्ष गिरिराज झंवर ने सभी आगंतुक मेहमानों का धन्यवाद अर्पित किया।