ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ शहर में कपड़ा चुराने वाली एक महिला ने सभी कि नींद उड़ा रखी है, लगातार कभी किसी के तो कभी किसी के घरों से कपड़े चोरी हो रहे, इससे शहरवासियों की नींद उड़ी हुई है, कही जगहों पर ऐसी वारदात को अंजाम देने वाली यह चोरनी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
बता दे कि हाल ही में पंचवटी ओर नगरपालिका के बाद प्रतापनगर क्षेत्र में वार्ड 19 के पूर्व पार्षद के घर पर सुख रहे कपड़े चोरी की वारदात करने वाली महिला की एक ओर वीडियो सामने आई।
सौरभ नागोरी ने बताया कि हमारे गली नम्बर 11 बापू नगर सेन्थी स्थित मकान पर वाइफ प्रिया नागौरी के कपड़े सुख रहे थे जिसको एक महिला स्कूटी लेकर आई और कपड़े चुराकर ले गई। महिला की गाड़ी पर आगे एक बच्चा बैठा दिखा दे रहा है, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमे गाड़ी नम्बर साफ दिखाई दे रहे हैं जो कि एक्टिवा भीलवाड़ा पार्सिंग है जिसके नम्बर ओर ऑनर के नाम के साथ थाने में रिपोर्ट दी है, ताकि पुलिस कार्यवाही करे और अन्य के साथ ऐसी वारदात ना हो।
बहरहाल यह कपड़ा चोरनी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है और सभी कि नींदे उड़ा रखी है, आखिर इसके पीछे ओर कोन है या क्या इरादे है यह तो पुलिस के पकड़ने ओर जांच में ही सामने आएगा।