भिनाय। स्मार्ट हलचल|मसूदा विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 193 के बीएलओ विजय सिंह चारण को मंगलवार जिला कलेक्टर ब्यावर कमलराम मीणा ने सम्मानित किया । मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ टीम ने 20 नवंबर को अपेक्षित समय से पहले कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया था।
एसआईआर कार्यक्रम के तहत अपने मतदान केंद्र के सभी 840 मतदाताओं के इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म का डिजिटाइजेशन 100 प्रतिशत सफलतापूर्वक पूरा किया था। चारण को इससे पहले देवलिया कलां तहसीलदार व स्थानीय विद्यालय स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया था। बीएलओ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ी में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। चारण को समय पूर्व कार्य करने पर अधिकारियों,विद्यालय स्टाफ और ग्रामवासियों द्वारा कार्य की सराहना की गई।


