जिला चिकित्सालय में विधुत सप्लाई बंद होने पर आक्सीजन नही मिलने से उपचारित महिला की मौत, परिजनो ने किया हंगामा
बूंदी- मृतक महिला के दामाद विष्णु ने बताया की मातुंडा निवासी महिला मरीज शांति बाई बैरवा को दो दिन पहले जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था ,जिसके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था।
लेकिन ऑक्सीजन नियमित लगा हुआ था
रात 12:00 बजे से एक घंटे तक जिला चिकित्सालय की विधुत सप्लाई बंद होने से लाइट बंद हो गई जिसके कारण भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई ,जिससे मरीज दम घुटने से बुरी तरह तड़पने लगे
हमने भी काफी देर तक साफीयों से हवा की स्टाफ को भी बुलाया लेकिन रात में कोई नहीं आया।
हमने जब जनरेटर चलाने की बात कही तो मौजूद गार्ड ने कहा कि जनरेटर में डीजल नहीं है या फिर जनरेटर ही खराब हो रहा है। यानी कि मरीज परेशान होते रहे लेकिन जनरेटर चालू नहीं हो पाया।
विष्णु ने कहा की इसी दोरान मेरे सामने ही मेरी सास शांति देवी की तड़प तड़प जान निकल गई। एक से डेढ़ घंटे तक लाइट नहीं आने पर जिला चिकित्सालय के सभी वार्डों में भर्ती मरीजों के परिजन मरीजों को लेकर काफी परेशान हुए। अपने सामने महिला की मौत देखकर सभी भर्ती मरीज घबने लग गए ओर परिजन मरीजों के साफियो से हवा उड़ाते नजर आए लेकिन कार्यरत सटाफ का गार्ड के अलावा कोई कर्मचारी तक नजर नहीं आया। प्रशासन अस्पताल की चरमराती व्यवस्था को सूधारने पर ध्यान दें।


