Homeभीलवाड़ावृद्धा की हत्या का 10 महीने बाद खुलासा करने वाले कांस्टेबल...

वृद्धा की हत्या का 10 महीने बाद खुलासा करने वाले कांस्टेबल मोहनलाल मीणा ब्लॉक स्तर पर सम्मानित

ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने वाला कांस्टेबल को ब्लॉक स्तर पर मांडलगढ़ एसडीएम ओर विधायक ने किया सम्मानित

मांडलगढ़@स्मार्ट हलचल/वृद्धा की हत्या का 10 महीने बाद खुलासा कर मुख्य एक आरोपी गिरफ्तार व तीन नाबालिग डिटेन कर गुत्थी सुलझाने वाला कांस्टेबल मोहनलाल मीणा को ब्लॉक स्तर एसडीएम और विधायक मांडलगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया
कांस्टेबल मोहनलाल मीणा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार मर्डर होने वाले दिन से लगातार बीट में रहता था संदिग्धों से पूछताछ करता था आसूचना संकलित करता था और नशा पता करने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानने की कोशिश करता था एक दिन खाश मुखबिर ने सूचना दी फला आदमी मुकंदपुरिया मर्डर घटना में हो सकता है जिसको डिटेन कर के थाने लाकर गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने पूछताछ में उक्त घटना करना स्वीकार किया।
आरोपी नशे के आदी है। आरोपियों ने पूछताछ में लूट के लिए हत्या करना स्वीकार किया। कांस्टेबल ने कि 9 नवंबर 2023 को मांडलगढ़ थाने में महिला की बेटी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसकी मां छोटी देवी (65) सुबह 10:30 बजे बकरियां चयने गई थी
बीट अधिकारी होने के नाते मुझे तत्कालीन थानाधिकारी ने घटना का खुलासा नहीं होने तक ज्यादा से ज्यादा सर्किल में रहने की हिदायत दी। लगभग हमेशा यहां आने लगा। संदिग्धों को बुलाकर लाए। प्रार्थी ने रिपोर्ट दी कि मेरी माताजी बकरिया चराने
के लिए गांव मुकनपुरिया की चरागाह में गई थीं। शाम 5:30 बजे तक भी मां घर वापस नहीं आई। जबकि बकरियां घर लौट आईं। मां की तलाश में चरागाह गए। कंजर कॉलोनी के श्मशान घाट के पास छोटी देवी की खून से सनी लुगड़ी नजर आई तो शंका हुई। गांव
वालों को बुलाकर ढूंढने लगे। वहां से लगभग 200 मीटर की दूरी पर छोटी देवी का शव मिला। उसके सिर में चोट थी। उनका ब्लाउज गले में फंसा हुआ था। गहने गायब थे। हत्या कर गले से रामनामी मांदलिया लूट लिया। ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में बीट प्रभारी सिपाही मोहनलाल मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES