!! !!
खेड़ारामपुर. स्मार्ट हलचल|कैथून कस्बे में नगर निगम उत्तर प्रशासन द्वारा सोमवार को अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। निगम प्रशासन ने मौके पर ही अवैध मांस की दुकानों को जेसीबी की सहायता से हटाया गया।नगर निगम उत्तर उपायुक्त महावीर सिंह सिसोदिया ने बताया कि कैथून कस्बे में दो मांस मछली की अवैध रूप से संचालित दुकानो पर कार्यवाही कर मोके पर ही ध्वस्त किया गया एवं अवैध दुकानो द्वारा रास्ते मे किया गया अतिक्रमण को भी हटाया गया। साथ ही जिन मांस मछली विक्रेताओ के पास लाइसेंस नही है उनकी दुकाने सीज की गई।
उपायुक्त महावीर सिंह ने मांस मछली विक्रेताओं का अवैध रूप से बिक्री व अतिक्रमण नही करने के लिए समझाइश की एवं अवैध रूप से दुकाने संचालित होने पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही।
इस दौरान अतिक्रमण दस्ते के साथ कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक हंसराज, कार्यवाहक जमादार राजेश एवं सफाई कर्मचारी गण मौजूद रहे।


