सूरौठ। स्मार्ट हलचल/अपहरण एवं मारपीट के मुकदमें में 2 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को सूरौठ थाना पुलिस ने धौलपुर जिले के गांव निभी से दबोच लिया है। आरोपी की गिरफ़्तारी पर पुलिस अधिकारियों ने दो हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि धौलपुर जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव निभी निवासी ₹2000 का इनामी बदमाश राम भरोसी गुर्जर सूरौठ थाने में दर्ज अपहरण एवं मारपीट के मुकदमे में 2 साल से फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि इनामी बदमाश राम भरोसी गुर्जर अपने गांव निभी मे छुपा हुआ है। इस पर सूरौठ थाना प्रभारी महेशकुमार मीणा, कांस्टेबल अमीर सिंह, रामनारायण, देशराज आदि ने धौलपुर जिले के गांव निभी में दबिस देकर राम भरोसी गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
चोरी के मुकदमे में 13 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
चोरी के मुकदमे में 13 साल से फरार एक स्थाई वारंटी को सूरौठ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि मासलपुर थाने के गांव भूकियापुरा निवासी लच्छी गुर्जर चोरी के मुकदमे में पिछले 13 साल से फरार चल रहा था। अदालत ने आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट जारी कर रखा था। पुलिस ने वारंटी लच्छी गुर्जर को डांग क्षेत्र के गांव सकरघटा स्थित चामुंडा माता मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया हैं।