केसरीमल मेवाड़ा
माण्डलगढ़()स्मार्ट हलचल/शुक्रवार को बीती रात्री त्रिवेणी के मंडी गुसाईन ग्राम में बाड़े में रखी करीब पांच बिगा की मक्का की फसल जलकर खाक हो गई। अज्ञात कारणों से रात्रि करीब 9 बजे लगी
खाना पिता गोरा पूरी निवासी मंडी गुंसाईन त्रिवेणी के बाड़े में अचानक लगी आग ने भयावह रूप ले लिया। इस बाड़े के आसपास ग्रामीणों के मकान व अन्य दर्जन भर बाड़े स्थित है ऐसे में आग की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए व जिनको जैसे मौका मिला वैसे सहायता कर ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए वही अग्निशमन विभाग को भी घटना के बारे में जानकारी दी गई। ग्रामीणों के सफल प्रयास व सूझबूझ से आखिर आग को आगे बढ़ने से रोकने में सफलता मिल गई वही अग्निशमन वाहन भी आग पर नियंत्रण पाने के समय मौके पर पहुंच गया। लेकिन किसान की कड़ी मेहनत से तैयार की गई पांच बिगा मक्का की फसल जलकर आग के हवाले हो गई व पीड़ित किसान का दीपावली पर्व किरकिरा हो गया। उधर आगजनी की घटना का मुख्य कारण आतिशबाजी माना जा रहा है वही पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीणो में शम्भूपूरी,रामपुरी,
भगवान पूरी सहित अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकार से हुए नुकशान के बदले मुहावजे की मांग की है। घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को ग्रामीणों द्वारा दे दी गई है।