ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|घटियावली आंगनवाड़ी केंद्र 4 पर सोमवार को सड़ा पोषहार देने का मामला सामने आया जिसके बाद महिला एव बाल विकास विभाग ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकरी के अनुसार सोमवार को आंगनवाड़ी से होम टेक राशन के रूप में मूंग दाल खिचड़ी की पैक थैली दी थी जो घर पर ले जाने के बाद खोला तो अंदर से सड़ा हुआ राशन निकला जिसके बाद परिजन पुनः आंगनवाड़ी पहुंचे तो गुस्साए परिजनों को थैली बदलकर दी और शांत करवाया, इससे पहले एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने से बवाल मच गया था।
इस पूरे मामले की खबर प्रमुखता से अखबार में छपने के बाद विभाग ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए स्वयं सीडीपीओ मनीष कुमार आंगनबाड़ी पहुंचे और निरीक्षण कर जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिए एव सेम्पल लिए गए।
सीडीपीओ चित्तौड़गढ़ मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद सम्बंधित कम्पनी के राशन परिवहनकर्ता से भी बात की एवं मंगलवार को घटियावली आंगनवाड़ी पर जाकर निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए, अन्य थैलियां भी चेक की जिनमें राशन सही पाया गया, सिर्फ उसी थैली में खराब राशन कैसे आया इसकी जांच की जा रही है, साथ ही सावा, घटियावली, बस्सी, विजयपुर ओर घोसुण्डा सभी पांचों सेक्टर से सेम्पल एकत्र कर जांच हेतु लेब भिजवाये गए है, ताकि पता चल सके और आगे भी ऐसी समस्या नही आये इसका भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।


