(योगेश कुमार गुप्ता)
चाकसू स्मार्ट हलचल|चाकसू कस्बे के मध्य में स्थित जनोपयोगी गार्डन महाराणा प्रताप पार्क की बिगड़ती हुई हालत एवं व्यवस्थाओं को पुनः चुस्त दुरुस्त करने के लिए विधायक रामावतार बैरवा ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी डाॅ बनवारी लाल मीणा को साथ लेकर पार्क के हालातों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। विधायक के साथ उपस्थित लोगों ने पार्क की रोशनी पानी एवं सुरक्षा व्यवस्था को ठीक करवाने का अनुरोध किया। लावारिस पड़े पार्क में आवारा जानवरों का जमावड़ा, आवारा लोगों की बैठक, फुलवारी एवं हरियाली बनाए रखने के लिए सिंचाई की व्यवस्था, सुबह शाम तक देखरेख के लिए सुरक्षागार्ड लगाने की मांग रखी। विधायक रामलाल बैरवा ने अधिशासी अधिकारी डाॅ बनवारी लाल मीणा को पार्क को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने, नियमित सार-संभाल देखरेख करने एवं जो भी समस्या है उनको ठीक करने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि यहां सुबह-शाम भ्रमण करने वाले लोगों का आना-जाना लगा ही रहता है।
फोटो – महाराणा प्रताप पार्क की व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश देते विधायक बैरवा













