दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के ग्राम मेहरुखुर्द स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री भैरूधाम लाल धागे सरकार की पवित्र प्रतिष्ठा और छवि के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे फर्जी व भ्रामक ऑडियो–वीडियो मामले में सर्व समाज का आक्रोश चरम पर पहुंच गया। सावर तहसील और जहाजपुर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने सावर उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा को जिला कलेक्टर अजमेर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि दो परिवारों के निजी विवाद को दुर्भावना से धार्मिक स्थल से जोड़कर भैरूधाम की प्रतिष्ठा को निशाना बनाया जा रहा है। कुछ स्वार्थी तत्व एआई तकनीक का दुरुपयोग कर फर्जी व भ्रामक सामग्री तैयार कर सोशल मीडिया पर फैलाते हुए धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द को आघात पहुंचा रहे हैं।
सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा समय रहते जांच पूरी कर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्रवासी व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि धार्मिक स्थल की पवित्रता से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान उपखंड कार्यालय परिसर जनसैलाब में तब्दील हो गया। लोगों ने मांग की कि दोषियों की पहचान कर कठोर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।
भैरूधाम की गरिमा बचाने के लिए सर्व समाज का यह एकजुट विरोध अब बड़े आंदोलन का संकेत दे रहा है, जिससे प्रशासन पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।













