* बहन के साथ पटना जा रहा था छात्र दीपक • केशवरायपाटन स्टेशन के पास हुआ हादसा
बूंदी-स्मार्ट हलचल|केशवरायपाटन कोटा में रहकर मेडिकल (NEET) की तैयारी कर रहे एक छात्र के सपने बुधवार को रेलवे ट्रैक पर दम तोड़ गए। केशवरायपाटन रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरने से बिहार निवासी छात्र दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।बहन के सामने उजड़ा भाई का संसार मृतक दीपक अपनी बहन के साथ कोटा से पटना जा रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रेन केशवरायपाटन स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तभी गेट पर खड़ा दीपक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। साथ सफर कर रही बहन को जब इसका पता चला तो उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।


