(दीपक राठौर)
बिजौलियाँ|स्मार्ट हलचल|बिजौलियाँ उपखंड कार्यालय का मांडलगढ़ उपखंड कार्यालय में विलोपित होने की खबर को लेकर आज अभिभाषक परिषद बिजौलियाँ द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया |
अभिभाषक परिषद का कहना है कि उपखण्ड़ कार्यालय बिजौलियाँ को विलोपन कर उपखण्ड़ माण्डलगढ़ में सम्मिलित करने के विरोध में मिटिंग रखी गई एवं आगामी रणनीति तय करने को लेकर दिनांक 16 नवम्बर को दोपहर समय 12:15 बजे बन्नी के बालाजी विक्रमपुरा में बिजौलियाँ उपखण्ड़ क्षेत्र के सामाजिक, राजनैतिक, व्यवसायिक व अन्य विविध संगठनो के पदाधिकारीयो के साथ चर्चा एवं विचार विमर्श कर उपखण्ड कार्यालय को बचाने के लिए आगामी रणनीति तय करने हेतु आवश्यक मिटिंग रखी गई है। जिसमें
ऊपरमाल व्यापार संघ बिजौलियाँ ,लघु उद्योग भारती संघ बिजौलियाँ,ऊपरमाल सैण्ड़ स्टोन संघ बिजौलियाँ,सरपंच संघ बिजौलियाँ
,ऊपरमाल किसान पंचायत बिजौलियाँ सर्वसमाज बिजौलियाँ,
जनप्रतिनिधी ऊपरमाल बिजौलियाँ, ऑटो मोबाईल युनियन बिजौलियाँ,कपड़ा व्यापारी युनियन बिजौलियाँ ,ई -मित्र युनियन बिजौलियाँ
,पत्रकार संघ बिजौलियाँ, के अध्यक्ष व पदाधिकारी को एवम अन्य सभी संगठन एवं समस्त उपखंड निवासियों को मीटिंग में सम्मिलित होने को लेकर आवश्यक रूप से आग्रह किया |
अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष सुमित जोशी का कहना है कि-
राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति जयपुर के पत्र दिनांक 8 अगस्त 2025 के क्रम में जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी बिजोलिया द्वारा बिजोलिया उपखंड कार्यालय को विलोपित करने हेतु अनुशंसा कर राज्य सरकार को भिजवा दिया गया है और हमारे बिजोलिया उपखंड कार्यालय को मांडलगढ़ में सम्मिलित किया जा रहा है इसके विरोध स्वरूप आज बार एसोसिएशन के तत्वाधान में एक मीटिंग आयोजित की गई सभी अधिवक्ता साथियों ने इसके विरोध स्वरूप क्षेत्र के राजनीतिक,सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठन एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीयों को सूचना देकर आवश्यक मीटिंग बन्नी के बालाजी विक्रमपुरा में 16 नवंबर को रखी गई है इस मीटिंग में हम सभी क्षेत्रवासी एवं सभी संगठनों के पदाधिकारी इस बात को तय करेंगे कि हमारा उपखंड कार्यालय नहीं टूटे एवं उपखंड कार्यालय को यहां से जाने से बचा सके |













