Homeसीकरशाम ढलते ही दुर्गा पंडालों में जमने लगा गरबा-रंग; शारदीय नवरात्र का...

शाम ढलते ही दुर्गा पंडालों में जमने लगा गरबा-रंग; शारदीय नवरात्र का उत्साह

सुनेल 7 अक्टूबर ।
स्मार्ट हलचल/सुनेल में शारदीय नवरात्रि महोत्सव की धूम मची हुई। शाम ढलने के साथ ही गुजराती गीतों व माता के भजनों पर गरबा महोत्सव शुरू हो जाता है। जो देर रात तक चलता है। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में छोटे बच्चे व युवा शामिल हो रहे हैं। इन दिनों शारदीय नवरात्रि महोत्सव की धूम चलते नवरात्रों में विभिन्न मंदिरों व गरबा पंडालों को रंग बिरगी रोशनी से सजाया गया है। शाम ढलते ही मां दुर्गा की पूजा के साथ ही गरबा महोत्सव शुरू हो जाते हैं। इनमें भाग लेने वाले रंग बिरंगे कपड़े पहनकर पहुंच रहे हैं। कई पारंपरिक वेशभूषा में गरबा नृत्य करती नजर आ रहे हैं। कस्बे में गरबे के पंडाल राम मंदिर चौक, छत्री चौक ,घाणा चौक, मुरलीधर मंदिर, हनुमान जी के बगीची सहित कई जगह गरबा नृत्य किया जा रहा है जिसको देखने के लिए सुनेल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी आ रहे हैं। जिसकी वजह से बाजारों में देर रात तक रौनक बनी रहती है। वंही ईधर सुनेल में स्थित दुधाखेड़ी माताजी मंदिर को भी विद्युत लाइटों से आकर्षित रूप से सजाया गया है यहां भी नवरात्रों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का ताँता लगा रहता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES