Homeभरतपुरप्राचीन अस्तल वाले हनुमान मंदिर का अस्तित्व खतरे में

प्राचीन अस्तल वाले हनुमान मंदिर का अस्तित्व खतरे में

शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल।वैर – – – क्षेत्र में इन दिनों एक साधु संध्या नाथ महाराज जन जागरण के लिए एक पर्चा वितरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके अनुसार वैर बयाना रोड पर स्थित प्राचीन अस्तल वाले हनुमान मंदिर का अस्तित्व खतरे में बताया जा रहा है। वितरण किये जा रहे पर्चा में साधु सन्ध्या नाथ ने सभी हिंदू समाज के लोगों से अपील करते हुये आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक नाम जद लोगो ने मंदिर प्रांगण को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से मंदिर के चारों ओर जल भराव कर मंदिर को ढहाने की योजना बनाई है इस योजना में यह लोग सफल भी हो गए हैं। यह लोग मंदिर को ढहा कर साधु संध्या नाथ को मंदिर प्रांगण से भगाना चाहते हैं और भगाने के लिए साधु को जान से मारने की कोशिश भी की जा चुकी है । इन सामाजिक तत्वों ने मंदिर के सेवादार तथा आने जाने वाले लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। इन लोगों का मुख्य उद्देश्य मंदिर की जमीन को हथियाना है। साधु संध्या नाथ ने हिंदू समाज और बस्ती से अपील करते हुए अपील की है कि वे मंदिर पर आएं और इस समस्या से मंदिर प्रांगण को आजाद करावें। साधु संध्या नाथ ने इस समस्या से पुलिस सहित प्रशासन को भी अवगत कराया है। बताया गया है कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ऐसे लोगों से मंदिर को क्षति नहीं पहुंचाने के लिए भी कहा गया है परन्तु इन लोगों ने पुलिस के निर्देशों को भी नही माना। तहसीलदार महेश् शर्मा ने पटवारी हल्का से इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगने के साथ-साथ स्वयं भी मौका देखा है पटवारी हल्का ने 23 अक्टूबर को देखे गए मौके में लिखा है कि ग्राम श्योसिंहपुरा की भूमि में बयाना रोड पर स्थित हनुमान मंदिर अस्तल वाले का मौका देखा गया । मौके पर मंदिर की भूमि में मिट्टी डालकर आवागमन का रास्ता बना रखा है कडव का पूंज लगा रखा है किशोरी पुत्र भगवत वगैरा ने कब्जा कर रखा है मौके पर कब्जे धारी को बुलाकर कब्जा हटाने व भविष्य में कब्जा न करने को पाबन्द किया तो कब्जाधारियों ने मौके पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया । उल्लेखनीय है कि प्राचीन अस्तल वाला हनुमान मंदिर खसरा नंबर 225 ग्राम श्योसिंहपुरा में बना हुआ है उससे लगी हुई भूमि खसरा नंबर 226 अनुसूचित जाति के सदस्यों की है। साधु संध्या संध्या नाथ ने बताया कि मंदिर की पांच विश्वास भूमि के अलावा उससे लगी हुई भूमि पर भी मन्दिर की बाउंड्री, समाधि भैरवनाथ का स्थान कुआं आदि पुराने समय से बने हुये है। इसी अनुसूचित जाति की भूमि में असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर मकान बना लिया है तथा मंदिर की बाउंड्री को तोड़ते हुए ठीक मंदिर के सामने होकर के रास्ता निकाल लिया है तहसीलदार महेश् शर्मा ने बताया कि मौका देखा गया है तथा रिकॉर्ड निकलवा कर रिकॉर्ड का परीक्षण किया जा रहा है तत्पश्चात समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES