सी पी गोयल
बारां 28 नवम्बर। स्मार्ट हलचल|दलित ओबीसी माइनोरिटी एवं आदिवासी संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ (डोमा परिसंघ) की बैठक गत दिवस जिला कार्यालय पर हुई। जिसमें 30 नवम्बर को प्रस्तावित रैली की अनुमति नहीं देने पर दिल्ली सरकार की निंदा की गई। यह रैली संविधान बचाने सहित 7 अन्य मांगों को लेकर की जा रही थी। नगर उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी मेहरा ने बताया कि बैठक के बाद संविधान दिवस मनाया गया। रावणजी का चौक स्थित अम्बेडकर भवन में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिलाध्यक्ष राजेश पंकज ने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद एवं परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज ने 30 नवम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में संविधान बचाने को लेकर रैली आयोजित करने का आह्वान किया था। जिसकी पिछले 3 माह से पूरे देश में प्रचार-प्रसार व तैयारियां जारी थी। लेकिन एनवक्त पर भारी भीड़ जुटने का बहाना करते हुए दिल्ली सरकार ने रैली की स्वीकृति देने से इन्कार कर दिया। परिसंघ दिल्ली सरकार के इस अलोकतांत्रिक निर्णय की कड़ी निंदा करता है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है कि वे रैली जरूर करेंगे। स्थान कोई ओर होगा, जिन्हें डर है वे रैली में न आएं। बैठक में जिला मंत्री रमेशचंद यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, नगर अध्यक्ष विनय सोन, संरक्षक अशोक नरवाल, राजेश बोद्ध, बाबूलाल, राधेश्याम पांचाल, कवि भैरवलाल भास्कर, पदम महावर, देवकीनंदन नरवाल आदि मौजूद थे।













