Homeराष्ट्रीयमनीष कुमार वर्मा की फिल्म सिहरन " चोटी कटवा चुड़ैल " पर...

मनीष कुमार वर्मा की फिल्म सिहरन ” चोटी कटवा चुड़ैल ” पर आधारित जिसने सिनेमा हॉल में मचाया धमाल

दिल्ली

स्मार्ट हलचल| हिंदी सिनेमा में जब किसी फिल्म के जरिए समाज, डर और मनोरंजन—तीनों का संतुलित मेल दिखाई दे, तो उसके पीछे निर्देशक की दृष्टि और कहानी कहने की क्षमता अहम भूमिका निभाती है। ऐसी ही एक प्रभावशाली पहचान लेकर सामने आए हैं लेखक-निर्देशक मनीष कुमार वर्मा, जिनकी नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म सिहरन दर्शकों और समीक्षकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
Untitled 333मनीष कुमार वर्मा उन चुनिंदा निर्देशकों में शामिल हैं, जो सिनेमा को केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सामाजिक संवाद का माध्यम मानते हैं। सिहरन में उन्होंने लोककथाओं, अंधविश्वास और ग्रामीण समाज की वास्तविकताओं को आधुनिक सिनेमाई भाषा में प्रस्तुत किया है। फिल्म की कहानी ‘चोटी कटवा चुड़ैल’ जैसी चर्चित लोककथा से प्रेरित है, लेकिन इसे उन्होंने डर और हास्य के साथ-साथ सामाजिक संदेश के साथ पिरोया है। यही वजह है कि फिल्म दर्शकों को डराती भी है, हंसाती भी है और सोचने पर भी मजबूर करती है।निर्देशक के रूप में मनीष वर्मा की सबसे बड़ी ताकत उनकी कहानी कहने की शैली है। वे स्क्रीनप्ले और संवादों में बारीकी से काम करते हैं, जिससे किरदार जीवंत लगते हैं। सिहरन में गांव का वातावरण, पात्रों की बोलचाल और घटनाओं का क्रम—सब कुछ दर्शक को कहानी से जोड़ देता है। फिल्म के दृश्य संयोजन और टोन यह साबित करते हैं कि वर्मा तकनीकी समझ के साथ-साथ भावनात्मक पकड़ भी रखते हैं।
ये फिल्म ॐ शिवाय फिल्म्स के बैनर तले बनी है इसके निर्माता हरि नारायण चौरसिया और आभा चौरसिया है तथा इस फिल्म मुख्य एक्टर आराधना सचान , अभिषेक शर्मा , जितेंद्र सिंह , मधु श्री शाह है । बतौर कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोजेक्ट हेड की कमान भी आराधना सचान ने संभाली है ।
इस फिल्म बॉलीवुड के कलाकारों ने भी काम किया जैसे मुस्ताक खान , जूनियर मेहमूद । इस फिल्म विलेन की भूमिका , सत्यम शुक्ला , नीरज सिंह राजपूत , विजय मानवतकर, जागीरा, अजय श्रीवास्तव । तथा इस फिल्म पुजारी की भूमिका में के एल रंधावा दिखाई देंगे ।
मनीष कुमार वर्मा इससे पहले भी कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपने लेखन और निर्देशन का लोहा मनवा चुके हैं। उनके काम की खासियत यह है कि वे नए कलाकारों और स्थानीय कहानियों को मंच देते हैं। सिहरन भी इसी सोच का परिणाम है, जहां उन्होंने कलाकारों से सशक्त अभिनय निकलवाया और कहानी को जमीन से जोड़े रखा।
मनीष वर्मा ने कई उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के लिए प्रोजेक्ट बनाए जिसके लिए वो राज्य और केंद्र लेवल पर सम्मानित है तथा
उनकी प्रोजेक्ट ओटीटी प्लेटफार्म पर धूम मचा रहे है जैसे
सुकन्या , कामाक्षी , बास क्लाइमैक्स अभी बाकी है इत्यादि प्रोजेक्ट है ।
अभी मनीष वर्मा एक नए विषय पर काम कर रहे है जिसकी शूटिंग जल्दी स्टार्ट की जाएगी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES