धामनिया में स्वस्थ और स्वच्छता के लिए निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
काछोला 29 जनवरी -स्मार्ट हलचल/जीवन का सबसे पहला सुख निरोगी काया है। स्वस्थ तन व स्वस्थ मन। हमें हमेशा अपने मन को प्रसन्न रखना चाहिए। मन की प्रसन्नता सभी बीमारियों को दूर कर देती है,सुबह की एक हंसी पूरे दिन को सुंदर, स्वस्थ और सफल बना देती है। अच्छा स्वास्थ्य पैसे से नहीं खरीदा जा सकता।यह बात क्षेत्र के धामनिया पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता जांच शिविर व‘स्वस्थ रहे, स्वच्छ रहे’ आयोजित कार्यक्रम में डाॅ यास्मीन रहमानी ने मुख्य अतिथि रूप में कही उन्होंने कहा आरोग्य का अर्थ सिर्फ शारीरिक दृष्टि से निरोग रहना नहीं बल्कि यह व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक दृष्टि से स्वस्थ बने रहने की स्थिति है। हम मन से स्वस्थ रहे, सकारात्मक सोच रखें, मन में उत्साह होगा, तो सबकुछ अच्छा होगा। मन का स्वस्थ रहना सबसे महत्वपूर्ण है।
अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा ने कहा की हममें राष्ट्रीयता के भाव होना जरूरी हैं। विद्यार्थीं राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत रहें। हम अपने मूल अधिकारों की बात तो करते हैं। किंतु साथ ही साथ कर्तव्य के पालन में पीछे न रहें। स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत अभियान में राष्ट्र के साथ सहयोगी बने। प्रभारी जगदीश मंत्री ने कहा की हम मन से स्वच्छ और सुंदर बनें। जीवन में योग और प्राणायाम को अपनाएं जो आज के वक्त की खास जरूरत है। नियमित दिनचर्या व संतुलित आहार पर ध्यान दें। अतिथियों का स्वागत हीरा लाल शर्मा,जगदीश मंत्री ने किया।इससे पूर्व विद्यार्थियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल उत्तम स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर निकाली गई।
प्रभारी जगदीश मंत्री ने बताया तीन दिवसीय हेल्थ केम्प में 546 विद्यार्थियों के बीपी,शुगर,ब्लड ग्रुप सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण प्रभारी डॉ रहमानी के नेतृत्व में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर दिनेश सोनी,अशोक साहू, डॉ विष्णु कुमार मीणा,मयंक कुमार जैन,रितू कुमारी मीणा,नरेश कुमावत,छोटू लाल रैगर,मुकेश मीणा,नाथू लाल सुथार,मनोज धाकड़,रामप्यारी मीणा,राजकुमार चौधरी सहित आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जगदीश मंत्री ने किया।