– मेहंदी की महक से महका गणगौर घाट, चुनरी मनोरथ का हुआ आगाज
– गणगौर घाट पर चुनरी मनोरथ 2025 का आयोजन 30 अगस्त को
उदयपुर 28 अगस्त।स्मार्ट हलचल|उदयपुर ट्रेकिंग ग्रुप एवं गायत्री परिवार की ओर से आयोजित चूनरी मनोरथ 2025 के अंतर्गत गुरुवार 28 अगस्त को दोपहर 2 से 4 बजे तक गणगौर घाट पर मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं ने गणगौर घाट पर आपसी सौहार्द के साथ एक-दूसरे को मेहंदी लगाकर पारंपरिक रस्मों का आनंद लिया। कार्यक्रम में राजसमंद विधायिका दीप्ति माहेश्वरी भी मौजूद रही।
उदयपुर ट्रेकिंग ग्रुप की अध्यक्षा अनीता माहेश्वरी एवं सचिव निलेश कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सनातन संस्कृति एवं अपनी धरोहर सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मेहंदी की सुगंध और श्रद्धा की रंगत से सजा यह आयोजन सभी को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का एक सुंदर पहल है। महिलाओं ने गणगौर घाट पर मंगल गीत गाते हुए एक-दूजे को मेहंदी लगाई व ठाकुर जी व माता लक्ष्मी जी को भी मेहंदी रस्म में मेहंदी लगाकर अनूठा मनोरथ मनाया। महिला सदस्याओं ने विभिन्न भक्ति गीतों रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर राजसमंद विधायिका दीप्ति किरण माहेश्वरी ने गणगौर घाट का निरीक्षण किया और वहाँ की साफ-सफाई, सजावट तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा को देखते हुए आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
अध्यक्षा अनिता माहेश्वरी ने बताया कि स्व. किरण माहेश्वरी की स्मृति में 30 अगस्त को गणगौर घाट पर दोपहर 3 बजे से चुनरी मनोरथ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाल अधिकारिक विभाग राज्यमंत्री मंजू बाघमार, निवृति कुमारी मेवाड़ होगी। चुनरी मनोरथ संरक्षिका के रूप में राजसमंद विधायिका दीप्ति किरण माहेश्वरी होगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में अजमेर दक्षिण विधायिका अनिता भदेल, पूर्व वल्लभनगर विधायिका प्रीति शक्तावत, पूर्व महापौर रजनी डांगी होगी।
मेहंदी मनोरथ में सोनल नागदा, गीता राव, कला गटानी, मंजू पुर्बिया, मंजू मुंद्रा, स्वाति पोरवाल, अनु लोढ़ा, माया शर्मा, सुशीला देवपुरा, किरण नाहर, स्नेहा टाक, स्मारिका महुर, रेखा सोनी , सुनीता भण्डारी, मलेश्री शर्मा, ललिता सिंघवी व लीना जायसवाल, माया शर्मा, वर्षा सोनी, स्नेह टांक, सुशीला देवपुरा, स्वाति पोरवाल, मंजू मूदंडा, मंजू पुर्बिया सहित सभी सदस्याएं मौजूद रही।