Homeअंतरराष्ट्रीयसात समंदर पार कर MP पहुंची प्रेमिका, पति और बेटे को छोड़...

सात समंदर पार कर MP पहुंची प्रेमिका, पति और बेटे को छोड़ ब्राजील से आई

The girlfriend crossed seven seas and reached MP

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गजल गायक जगजीत सिंह की प्रसिद्ध गजल “न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब कोई प्यार करे किसी से तो देखे केवल मन” यह गजल भिंड जिले में चरितार्थ हो रही है. जहां के रहने वाले 30 साल के पवन गोयल और सात समंदर पार ब्राजील की रहने वाली रोजी नाइड ने भिंड आकर अपर कलेक्टर के न्यायालय में शादी के लिए आवेदन दिया है.

जानकारी के अनुसार, भिंड के जमुना रोड स्थित नयापुरा पर रहने वाले पवन गोयल अपने पिता की तीन संतानों में से तीसरे नंबर के हैं. वह गुजरात के कछ में रहकर प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है. एक साल पहले 51 साल की रोजी नाइड शिकेरा भारत घूमने के लिए आई थी. वह घूमते हुए कच्छ पहुंची, जहां पर उनकी मुलाकात पवन गोयल से हुई. इसके बाद वह वापस ब्राजील चली गई. लेकिन उनकी बातचीत सोशल मीडिया और फेसबुक के माध्यम से होती रही.

जब दोनों के बीच भाषा की समस्या आने आई तो गूगल ट्रांसलेट आसान बना दिया, जिससे दोनों की बातचीत आगे बढ़ते हुए प्यार में बदल गई. ब्राजील में रोजी नाईड का परिवार है, जिसमें उनके पति और 32 साल का बेटा भी है. हालांकि, वह पति से अलग रहती है. रोजी 8 अक्टूबर को भारत आई थी और दिल्ली एयरपोर्ट से पवन रिसीव करके अपने घर लाया. जहां पवन के माता-पिता अपने साथ रख रहे हैं. रोजी पवन के परिवार के साथ रहकर बहुत खुश है.

रोजी नाइट ने गूगल ट्रांसलेट के माध्यम से बताया कि उनका पूरा नाम रोजी नाइट सिकेरा नैसिमेंटो मारियो यूनिश सिकेरा है. उनका परिवार और बेटा इस रिश्ते के लिए तैयार हैं. शादी के बाद उन्हें ब्राजील जाने की अनुमति नहीं मिलती है तो वह भारत में रहेंगी और भारत उन्हें बेहद खूबसूरत और पसंद आया है. अपर कलेक्टर एलके पांडे ने बताया है कि विशेष विवाह की अनुमति के लिए ब्राजील की महिला और भिंड के युवक ने उनके पास आवेदन दिया है. जिसका परीक्षण किया जा रहा है. ब्राजील दूतावास को भी इस संबंध में जानकारी साझा की जाएगी.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES