Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़विधायक आक्या की मांग पर सरकार ने पीवीसी पाइपलाईन योजना हेतु ऑनलाइन...

विधायक आक्या की मांग पर सरकार ने पीवीसी पाइपलाईन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ाई

ओम जैन

शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को पत्र लिखकर किसानों के हित में पीवीसी पाइपलाईन योजना हेतु ऑनलाइन सब्सिडी पोर्टल पर आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग पर सरकार द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि को 31 दिसम्बर 2025 तक बढा दी गई है।
गौरतलब है कि पूर्व में विभाग द्वारा पीवीसी पाइपलाईन योजना हेतु ऑनलाइन सब्सिडी पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथी 28 सितम्बर 2025 तय की गई थी। इस पर विधायक आक्या द्वारा गत 11 अक्टुबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को पत्र लिख कर अवगत कराया था कि इस बार लगातार बारिश होने तथा कृषि कार्य में व्यस्तता की वजह से अनेक किसान पीवीसी पाइपलाईन हेतु आवेदन नहीं कर सके थे। राज्य सरकार की ’पीवीसी पाइपलाईन पर सब्सिडी योजना’ ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 28 सितम्बर 2025 को बन्द हो जाने से हजारों की संख्या में किसान इस योजना में आवेदन करने से वंचित रह गये जबकि किसानों को रबी की फसलों की सिंचाई करने हेतु पीवीसी पाइपलाईन की महत्ती आवश्यकता है। विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण किसान हितैषी योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र किसानों को मिले इस हेतु ऑनलाइन सब्सिडी पोर्टल पर आवेदन को पुनः आरंभ कराने की मांग की थी।
विधायक आक्या की मांग पर कृषि विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक (शस्य) खेमराज शर्मा ने आदेश जारी कर पीवीसी पाइपलाईन सब्सिडी योजना हेतु ऑनलाइन सब्सिडी पोर्टल पर आवेदन की तिथि को 31 दिसम्बर 2025 तक बढाकर किसानो को राहत प्रदान की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES