भरत देवड़वाल
जयपुर/निवाई।स्मार्ट हलचल|निवाई उपखंड क्षेत्र के गांव बाढ़ छौरियां, में स्थित श्री नायल भोमिया बाबा के शनिवार को समस्त ग्रामवासी बाढ़ छौरियां के द्वारा विशाल पंगत प्रसादी पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ , जिसमें निवाई पीपलू क्षेत्रीय विधायक रामसहाय वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान पौष बड़ा महोत्सव में निवाई उपखंड क्षेत्र से कहीं दूरदराज़ से कहीं पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की, इस दौरान समस्त ग्राम वासियों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों गणों का माला व साफा पहनकर बड़े हर्ष उल्लास के साथ उनका स्वागत-सत्कार अभिनंदन किया गया,
इस अवसर पर विधायक वर्मा ने नायल भोमिया बाबा की पूजा-अर्चना की और क्षेत्र के विकास के लिए प्रार्थना की।
इस महोत्सव में बड़ी संख्या में निवाई उपखंड क्षेत्र से लोगों ने भाग लिया और नायल भोमिया बाबा की जय-जयकार की। इस अवसर पर विधायक वर्मा ने कहा कि नायल भोमिया बाबा की कृपा से क्षेत्र का विकास हो रहा है, और लोगों को खुशहाली मिल रही है, इस दौरान समस्त ग्रामवासी बाढ़ छौरियां वासियों का क्षेत्रिय विधायक रामसहाय वर्मा ने तहेदिल से धन्यवाद आभार व्यक्त किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा क्षेत्र के सामुहिक विकास में हम सभी को बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और आने वाले समय में क्षेत्र की जनता की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए मिलकर विकास कार्य कराएंगे ।
इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय गोटियां कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर लोगों ने नायल भोमिया बाबा के चरणों में मन्नतें मांगी और अपने जीवन को सुखी बनाने के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:
– नायल भोमिया बाबा की पूजा-अर्चना
– क्षेत्रीय विधायक रामसहाय वर्मा का संबोधन
– नायल भोमिया बाबा के चरणों में मन्नतें मांगना,
– हजारों लोगों ने की पंगत प्रसादी ग्रहण













