प्रजापति विकास सेवा समिति शाखा वैर
प्रजापति समाज ने छात्र व छात्राओं को मैडल, प्रशस्ति पत्र अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया
शशिकांत शर्मा
वैर|स्मार्ट हलचल।प्रजापति सेवा समिति शाखा वैर द्वारा पांचवा प्रतिभा सम्मान सामारोह एव महाराजा दक्ष प्रजापति की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया | तहसील अध्यक्ष बाल चंद मास्टर ने बताया की इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि प्रह्लाद राय टांक, अध्यक्ष माटी कला बोर्ड, राजस्थान सरकार , बहादुर सिंह कोली विधायक, मदन प्रजापत प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी , विष्णु कुमार अध्यक्ष न. पा. वैर थे | प्रजापत द्वारा प्रतिमा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।प्रोग्राम में अतिथियों द्वारा समाज के प्रतिभान छात्र व छात्राओं को मैडल, प्रशस्ति पत्र व अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया |इसके बाद साय प्रहलाद राय टांक राज्य मंत्री द्वारा शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया | शोभायात्रा बाजार के मुख्य रास्तों से होते हुए बयाना गेट, और भुसावर गेट, से वापस देव मैरिज गार्डन कुम्हेर गेट तक निकाली गयी |इस शोभा यात्रा में समाज के व अन्य समाज के सज्जनों द्वारा जल पान एवं फूल बरसा कर जगह- जगह स्वागत एवं सम्मान किया गया | इन दोनों प्रोग्रामो में क़स्बा वैर के अलावा दूर दराज से समाज के बुजुर्ग व नव युवकों ने करीब हजारों की संख्या में भाग लिया | मोंके पर तहसील युवा अध्यक्ष केशव राम, मुकेश पार्षद, रतन भोंडा गाँव, सूरज मास्टर, रेवती जी, श्यामलाल, कमल सरसेना, हरीश चंद हलैना, ब्रिजेन्द्र बझेरा, दिनेश रहिमगढ़, केसरी बेरी, गुलाब व घनश्याम भुसावर, पूरन नयावास, भूरी सिंह, भागचंद, मोहन लाल, मांगी लाल, दम्मो, पदमा, राकेश मास्टर,सतीश, बंटी, पप्पूराम, लक्ष्मन, सुआलाल, सोहन सिंह, मोतीलाल, योगेश, रोशनलाल, तोरण, गप्पू राम, ओमवीर, टीटू, धनेश, भोजराज, डब्बू पपरेरा, राकेश पुलिस, दरव अध्यापक, भूपेंद्र दिल्ली पुलिस, मानसिंह , अतर सिंह व दिनेश हलवाई एवं अन्य उपस्थित थे |