(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा। स्मार्ट हलचल|महात्मा गांधी हॉस्पिटल में नर्सेज की कमी लगातार बढ़ती जा रही है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि राजस्थान नर्सेज यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं मिला तो आगामी सप्ताह में दो घंटे की इंजेक्शन डाउन हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ेगा। यूनियन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यूनियन ने बताया कि 26 नवंबर, बुधवार को सुबह 9 बजे अस्पताल परिसर में गेट मीटिंग होगी। इसके बाद अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ को ज्ञापन सौंपा जाएगा। नर्सिंग कर्मचारी इसके बाद जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराएंगे। जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने कहा कि नर्सेज एक दशक से सीमित पदों पर लगातार सेवा दे रहे हैं, जबकि नर्सिंग काउंसिल के मानकों के अनुसार पदों की संख्या आधी ही है। लगातार समझाइश, पत्राचार और याद दिलाने के बावजूद विभाग समस्या नहीं सुलझा रहा। मजबूरी में आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ रहा है। जिला प्रवक्ता गिरिराज लढ़ा ने बताया कि नर्सेज की कमी को लेकर एसीएस, कलेक्टर, विधायक, सीएमएचओ, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज और पीएमओ तक सभी को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिला कार्यकारी अध्यक्ष ललित जीनगर ने बताया कि एक सप्ताह तक विभिन्न तरीकों से मांगें रखी जाएंगी। 26 नवंबर को कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा, 27 नवंबर को सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद विरोध में यज्ञ और हनुमान चालीसा का आयोजन कर नर्सेज लगाने की मांग दोहराई जाएगी। यूनियन ने सभी नर्सिंग कर्मचारियों से अपील की है कि कोई मरीज प्रभावित न हो। हर कर्मचारी ड्यूटी के बाद या अवकाश में ही प्रदर्शन में शामिल होगा।


