स्मार्ट हलचल/करणसर के सरकारी अस्पताल में पिछले एक साल से डॉक्टर नहीं था इसके लिए काफी प्रयास करने के बाद भी जब सरकार और प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो मजबूरन ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन चालू करना पड़ा जो लगातार 23 दिन तक चला और उसके बाद सरकार और प्रशासन को झुकना पड़ा है और करणसर अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति के लिए विभाग से सूची जारी हो गई है उसमें करणसर का नाम देखकर धरनार्थियों में बहुत खुशी हुई है आज धरना स्थल पर राष्ट्रीय किसान महासभा के सुप्रीमो बनवारी जी कुड़ी भी पधारे और सभी धरनार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए सभी को माला पहना कर लड्डू खिला कर मुंह मीठा करवाया है साथ ही धरना स्थल पर उपस्थित सभी ग्रामीणों को भी लड्डू बांटे और खुशी का माहौल रहा । सभी धरनार्थियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए हैं राष्ट्रीय किसान महासभा के सुप्रीमो बनवारी जी कुड़ी ने इस मौके पर लोगों को धन्यवाद दिया और साथ ही रामनिवास करीरा को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी साथ ही जनता के लिए संघर्ष हम सब मिलकर करेंगे आगे अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे मेंसहकारी समिति में भी भुमि हीन लोगों को भी सदस्य बनवाया जायेगा और उनको किसान के सारे लाभ दिलवाए जायेंगे इसी के साथ धरने के संयोजक मालीराम कनवाडिया को माला पहना कर साफा बंदवाया और धरने की सफलता के लिए धन्यवाद दिया। सभी ग्रामीणों ने मिलकर बनवारी जी कुड़ी का भी माला व साफा पहनाकर स्वागत करते हुए आभार भी जताया है ।
इस मौके पर किसान महासभा प्रदेश कमेटी सदस्य मालीराम हनीनवाल,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन गढ़वाल पूर्व प्रधानाध्यापक प्रभु दयाल देवत, डेयरी सचिव मोहनलाल बुरी प्रभु दयाल सेपट किस्तर मल देवत मंगलचंद आशीवाल कैलाश हलवाई
अर्जुन कला अर्जुन ओला भीवाराम खींची मालीराम कांवड़िया रमेश भंगार,जगदीश यादव शंकर भंगार श्रवण गुर्जर सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।