Homeराजस्थानजयपुरविश्व ध्यान दिवस पर राजधानी में अनूठा आयोजन जयपुर में लॉन्च...

विश्व ध्यान दिवस पर राजधानी में अनूठा आयोजन जयपुर में लॉन्च हुई ‘द हार्टफुलनेस वे–2’

जयपुर, 20 दिसम्बर। स्मार्ट हलचल|हार्टफुलनेस के वैश्विक आध्यात्मिक मार्गदर्शक कमलेश डी. पटेल (दाजी) द्वारा लिखित बहुचर्चित पुस्तक ‘द हार्टफुलनेस वे–2’ का लोकार्पण आज जयपुर में किया गया। शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित पुस्तक लॉन्चिंग समारोह में बड़ी संख्या में साधकों, युवाओं और पाठकों ने भाग लिया।

ऋषि रंजन ने बताई पुस्तक की विशेषताएं

पुस्तक के एम्बैसडर एवं हार्टफुलनेस प्रशिक्षक ऋषि रंजन विशेष रूप से जयपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक जीवन को सहज, सरल और संतुलित बनाने के व्यावहारिक उपाय प्रस्तुत करती है, जिन्हें सामान्य पारिवारिक जीवन जीते हुए भी अपनाया जा सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि पुस्तक अमेज़न पर उपलब्ध है।

निःशुल्क है हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति

उन्होंने बताया कि हार्टफुलनेस पद्धति पूर्णतः निःशुल्क है और बिना किसी धार्मिक या भौगोलिक भेदभाव के विश्व के 160 से अधिक देशों में उपलब्ध है। जयपुर में इसके 100 से अधिक प्रशिक्षक सक्रिय हैं तथा अजमेर रोड स्थित रामचंद्रपुरा में स्थानीय ध्यान केंद्र पर निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।

जीवन के उद्देश्य तक ले जाने वाली मार्गदर्शिका

द हार्टफुलनेस वे–2 में दाजी ने सह-लेखिका एलिज़ाबेथ डेनली के साथ संवादात्मक शैली में चेतना के विस्तार से लेकर मानव जीवन के उद्देश्य तक की यात्रा को सरल भाषा में प्रस्तुत किया है। यह पुस्तक आत्मिक विकास, खुशी और संतुलन की खोज में लगे पाठकों के लिए एक प्रभावी मार्गदर्शिका है।

दाजी का वैश्विक योगदान

दाजी हार्टफुलनेस आंदोलन के चौथे आध्यात्मिक मार्गदर्शक हैं और पिछले चार दशकों से विश्वभर में ध्यान का प्रशिक्षण दे रहे हैं। वे द हार्टफुलनेस वे और डिज़ाइनिंग डेस्टिनी जैसी बेस्टसेलर पुस्तकों के लेखक हैं।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों ने पुस्तक को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह आज के तनावपूर्ण जीवन में शांति और संतुलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES